आर्यन खान को जमानत मिलने पर शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पर मनाया गया जश्न
हाई कोर्ट में जमानत मंजूरी के बाद लीगल टीम भी मन्नत पर पहुंची

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को कु्रुज ड्रग पार्टी में जमानत मंजूर होने की खबर मिलने के बाद उनके प्रशंसकों ने बांद्रा स्थित मन्नत निवास पर जोरदार जश्न मनाया। हाई कोर्ट में जमानत मंजूरी के बाद लीगल टीम भी मन्नत पर पहुंची और शाहरुख खान एवं गौरी खान ने इन सभी का आभार व्यक्त किया। वकील सतीश माने शिंदे ने भी आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद कहा कि सत्यमेव जयते। आर्यन खान के छोटे भाई अबराम ने मन्नत की छत पर चढ़कर अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार किया तो प्रशंसकों ने आर्यन प्रिंस कम बैक जैसे बैनर लहराया और दीपावली से पहले ही मन्नत के बाहर जमकर फटाखे फोड़े, आतिशबाजी भी की।
जानकारी के अनुसार आर्थर रोड में जब आर्यन खान को उसकी जमानत मंजूर होने की खबर मिली तो वह खुश हो गया। इसके बाद उसने जेलकर्मियों का आभार भी व्यक्त किया। जेल में आर्यन खान सिर्फ बिस्किट खाकर दिन बीताता रहा है। शुक्रवार को हाई कोर्ट से जमानत का निर्णय आने के बाद आर्यन खान कल आर्थर रोड जेल से आजाद हो सकता है। अगर हाईकोर्ट से निर्णय देने में देरी हुई तो आर्यन शनिवार को जेल से आजाद हो सकता है। शाहरुख खान के मन्नत बंगले पर प्रशंसक बेसब्री से आर्यन खान के जेल से आजाद होने का इंतजार कर रहे हैं।