देवरिया
गोंड को मिलेगा जनजाति का प्रमाण पत्र

देवरिया। भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा के जिला इकाई के अध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड ने कहा कि गोंड जाति को जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश शासन ने दिया है। किसी की शिकायत के आधार पर गोंड को पिछड़ी जाति में घोषित है टिप्पणी की गई थी।
राघवनगर मोहल्ला स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान मुन्शी प्रसाद गोंड ने कहा कि किसी की शिकायत पर शासन की ओर से गलत पत्र जारी हो गया था। जानकारी होने पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण के समक्ष अपना पक्ष रखा गया। इस पर उन्होंने 29 अक्तूबर को आदेश जारी कर दिया। फसली वर्ष 1359, 1356, 1354, 1324 और 1323 के आधार पर गोंड को जनजाति का प्रमाण पत्र मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को शासन से यह पत्र जारी किया गया है।