विकास संघर्ष समिति ने दिया मौन धरना
छठ पर्व तक सड़कों के निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

वॉयस ऑफ शताब्दी
सलेमपुर। नगर पंचायत के गांधी चौक पर नगर विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान मे गांधी चौक से हॉस्पिटल तक की जर्जर सड़क को बनाने, नगर पंचायत की सीमा अंतर्गत टूट गई सड़क को ठीक कराने, महाजन चौहान के घर के सामने के नाला को नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से ध्वस्त कराने के विरोध मे दस बजे से दो बजे तक मौन धरना दिया गया।
आयोजक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा कि छठ पर्व के पूर्व यदि सड़क नहीं बनाई गई तो नगर विकास संघर्ष समिति और उद्योग व्यापार मंडल सलेमपुर के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अपने चार साल के कार्यकाल में एक भी विकास का कार्य नहीं कराए। जो काम हुआ है वह सब हवा में हुआ है। नगर पंचायत सलेमपुर आज करोड़ो रुपये का कर्जदार हो चुकी है। आश्चर्य इस बात का है कि यह धनराशि कहां और किस निर्माण पर खर्च की गई, नगर की जनता आज भी अनभिज्ञ है। धरना स्थल पर राजेश कुमार गुप्त, कपिलदेव यादव, संजय गुप्ता, विजय पासवान, गिरिजा शंकर पटेल, बहादुर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।